टोंक,। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर पुलिस एवं बॉर्डर होमगार्ड के जवानों के साथ खनिज विभाग जिले में हो रहे बजरी के अवैध खनन एवं उसके भण्डारण करने पर सख्त कार्यवाही कर रहा है।
खनिज विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर विभाग की ओर से शुक्रवार को ग्राम नोंदपुरा में 60 एवं जूनियां में 48 टन अवैध बजरी भण्डारण जब्त करने की कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार रविवार को ग्राम मंडावर तन से 210 टन बजरी के अवैध भण्डार को जब्त किया गया। सहायक अभियंता ने बताया कि सोमवार, 17 जुलाई को ग्राम छाण बास सुर्या, चूली एवं मण्डावर में अवैध बजरी खनन, निर्गमन तथा भण्डारण की चेकिंग के साथ बजरी के विभिन्न स्टॉक, डीलर लोकेशन व चेक पोस्ट का मौका निरीक्षण कर बजरी का भण्डार करने वाले डीलर को किसी भी प्रकार की अनियमितताएं नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
सहायक अभियंता ने बताया कि जिले में बजरी के अवैध खनन एवं उसके भण्डारण करने वालों पर सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।