डॉ.कृति भारती ने बाल विवाह निरस्त की कानूनी प्रक्रिया से करवाया रूबरू, अधिकारियों की शंकाओं का किया समाधान
जोधपुर। सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी व पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती ने दादरा और नागर हवेली और दमन दीव पुलिस सिलवासा के स्पेशल सेल क्राइम अगेंस्ट वूमन के अधिकारियों को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल सैली में बाल विवाह और यौन शोषण रोकथाम के लिए प्रभावी कार्य निष्पादन की ट्रेनिंग दी। वहीं अधिकारियों को बाल विवाह निरस्त की कानूनी प्रक्रिया से भी अवगत करवाया।
दादरा नगर हवेली और दमन दीव सिलवासा पुलिस महकमे में बाल विवाह, यौन शोषण और अन्य महिला अत्याचारों की प्रभावी रोकथाम के लिए स्पेशल सेल क्राइम अगेंस्ट वूमन का गठन कर रखा है। इस सेल में बतौर स्पेशल ट्रेनर देश में पहला बाल विवाह निरस्त करवाने वाली चाइल्ड एंड वूमन राइट्स एक्टिविस्ट व एडवोकेट डॉ.कृति भारती को शामिल किया गया।
डॉ.कृति भारती ने सेल के स्पेशल ट्रेनिंग सेशन में पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को बाल विवाह रोकथाम के लिए प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए ट्रेनिंग दी। जिसमें बाल विवाह रोकथाम के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, जन जागरूकता, ग्राउंड फोर्स डेवलप करने, बाल विवाह के ऑन स्पॉट एक्शन प्रोसेस,फील्ड में आने वाली चुनौतियों से सामना करने के समाधान , पॉक्सो और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम,पीड़ितों की काउंसलिंग और पुनर्वास प्रयास आदि की जानकारी दी।
इसके साथ ही यौन शोषण के मामलों में प्रभावी कार्य करने के गुर सिखाए। वहीं बाल विवाह के पूरी तरह खात्मे के लिए बाल विवाह निरस्त की कानूनी प्रक्रिया से भी अवगत करवाया।
इस मौके पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल सैली के वाइस प्रिंसिपल डीवाईएसपी एनएल रोहित, आईपीएस लक्ष्मी सौजन्या, पुनीत मीना व अन्य पुलिस अधिकारियों ने डॉ.कृति भारती को सम्मानित किया। वहीं डॉ.कृति भारती के बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम की मुक्त कंठ सराहना की।
उल्लेखनीय है कि डाॅ.कृति भारती मसूरी आईएएस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट लबासना, सीमा सुरक्षा बल, राज्य एवं जिला विधिक प्राधिकरण,पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, रीपा जयपुर एवं यूनिसेफ आदि नामचीन इस्टीट्यूट में नियमित ट्रेनिंग देती रहती है। डॉ.कृति ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी।
डाॅ.कृति ने अब तक 49 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और हजारों बाल विवाह रूकवाए हैं। जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स इंडिया, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सहित 9 रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया।
डाॅ.कृति की मुहिम को सीबीएसई पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया। डाॅ.कृति भारती को अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गर्ल्स नाॅट ब्राइड की ओर चेंज मेकर सम्मान, लंदन में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल होने के अलावा ग्लोबल अवाॅर्ड, मारवाड़ रत्न, मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।