एचएचवी लुदीयम्मा को सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

टोंक। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरनियामाल में कार्यरत एलएचवी लुदीयम्मा को सेवानिवृति पर स्टाफ की और से सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। महिला स्वास्थ्य दर्शिका(एलएचवी) अपनी ३५ साल की राजकीय सेवा के दौरान टोंक ब्लाक में विभ्भीन्नचि कित्सा केन्द्रो पर अपनी सेवा दे चुकी है।

सेवानिवृति पर पीएचसी की और से लुदीयम्मा को गुलदस्ता, वस्त्र एंव उपहार भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस मोके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. बलराम चौधरी,नर्सिंग ऑफीसर संजय बेरवा, विष्णु दत्त गुर्जर, लैब टैक्रिशयन सुमित चावला, एएनएम सुशीला पारीक, कंचन जाट, शशि कला पाराशर, एमपीडब्ल्यू हरिराम गुर्जर, कंप्यूटर ऑपरेटर पवन विजयवर्गीय, सीएचओ सारांश माथुर,राजू गुर्जर, धर्मेंद्र शर्मा सहित आशा सहयोगिनी मौजुद रहे।

सेवानिवृति पर स्टाफ की और अरनियामाल बालाजी के यहा लुदीयम्मा के सम्मान में भोज का भी आयोजन किया गया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.