भाजपा कमेटी व एस पी के बीच कलेक्टर की मौजूदगी मे गहमागहमी, दलाली लेने का एस पी पर आरोप
4 महिलाओं सहित 10 आरोपी, 5 गिरफ्तार
भीलवाड़ा/ डाॅ. चेतन ठठेरा । जिले के कोटरी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव में कल एक 14 साल की नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप कर उसकी उसको आरी से काट कर जलती भट्टी में जला देने की घटना के मामले में आज मोड़ आया जब पीड़िता का शव पास के ही तालाब में मिला तथा इस घटना में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी ओर इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा ने आज कोटडी में जमकर उग्र प्रदर्शन किया तथा भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के कक्ष में प्रदेश स्तर से बनी भाजपा की कमेटी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कलेक्टर से मुलाकात कर इस मामले में पारदर्शिता रखते हुए।
दोषी पुलिस अधिकारियों को पूरे कोटडी थाने को निलंबित करने की मांग की थी। इसको लेकर कलेक्टर कक्ष में ही बैठे एसपी आदर्श सिद्धू के साथ जोरदार नोकझोंक हो गई और भाजपा नेताओं ने एसपी पर दलाली का आरोप तक लगा दिया था ।
विदित है कि कल कोटडी के नरसिंहपुरा में एक 14 साल की बालिका कि गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या कर जला दिया गया था इस घटना के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया की
उक्त मामले में कान्हा पुत्र रंगलाल उम्र 21 निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा,कालु पुत्र रंगलाल उम्र 25 निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा, संजय पुत्र प्रभु उम्र 20 निवासी पालसा थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा और पप्पु पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा उम्र 35 निवासी अरवड थाना फुलिया कलॉ जिला भीलवाडा को गिरफ़्तार किया गया है । जबकि एक नाबालिक है किस को निरुत्तर किया गया ।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श बने आज प्रेस से वार्ता करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कान्हा और कालू दो सगे भाइयों ने मिलकर बालिका से गैंगरेप किया और जो बालिका ने विरोध किया तो उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई और उसके बाद अपने बचाव के लिए इन्होंने जलती हुई भट्टी में अपने परिवार के अन्य साथियों और 4 महिलाओं के सहयोग से उसे डाल दिया ।
लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि से गांव वालों को पता लग जाएगा तब उन्होंने जलती हुई लाश को भट्टी से निकाला और बोरे में भरकर पास ही तालाब में फेंक दिया लेकिन जल्दबाजी में पीड़िता बालिका का हाथ और कड़ा वही छूट जाने से इस पूरे मामले का खुलासा हो गया इस मामले में दोनों मुख्य आरोपियों की परिवार की 4 महिलाएं भी शामिल है ।
इसके अंदर सिद्धू ने बताया कि इस मामले में अगर कोई और दोषी पुलिस अधिकारी है तो उसकी जांच के बाद दोषी पाए जाने पर भी उन को निलंबित किया जाएगा या उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी
उधर दूसरी ओर इस मामले को लेकर आज दिन भर गई प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी छानबीन और जांच पड़ताल में लगे रहे ।
आज पीड़िता बालिका का शव गांव के पास ही नदी में पुलिस को तलाशी के दौरान मिला आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ। पुलिस ने आज चारों आरोपियों का मेडिकल कराकर अभी पूछताछ की जा रही है ।
उधर दूसरी और भाजपा ने इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही बरतने का कल ही आरोप लगाया था कि अगर पुलिस समय पर बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसे तलाश थी तो यह घटना नहीं होती ।
इस आरोप को लेकर आज दिन भर प्रदर्शन रहा कोटडी में जहां भाजपाई धरना प्रदर्शन बैठक बैठे रहे पता वही दूसरी ओर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भी भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी जमकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस कांड को लेकर जांच पड़ताल के लिए बनाई गई कमेटी जिसमें विधायक अनिता भदेल अतर सिंह भडाणा और रक्षा भंडारी कल से ही दिलवाड़ा में डेरा डाले हुए थे ।
और आज उन्होंने जिला मुख्यालय पर उनकी अगुवाई में भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी से उनके कक्ष में मुलाकात की जहां पर एसपी आदर्श भी मौजूद थे कमेटी और भाजपा नेताओं ने कलेक्टर से मांग की कि इस मामले में पुलिस की पूरी लापरवाही रही है।
इस कारण यह घटना घटित हुई ऐसे में इस मामले में कोर्ट थाने के पूरे स्टाफ को थानाधिकारी सहित निलंबित किया जाए लेकिन एसपी ने तर्क दिया कि इस मामले में जो उस समय ड्यूटी इंचार्ज था सहायक उपनिरीक्षक लियाकत अली को निलंबित कर दिया गया है ।
लेकिन भाजपाई पूरे थाने को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे इस को लेकर कलेक्टर आशीष मोदी के सामने ही भाजपा नेताओं और एसपी आदर्श सिद्धू के बीच जोरदार तो तुम्हें में हो गई और मीडिया की मौजूदगी में ही भाजपा नेताओं ने आदर्श सिद्धू पर दलाली करने का आरोप लगा दिया और पूरा थाना निलंबित नहीं होने तक धरने पर बैठ गए।
बाद में जिला कलेक्टर ने उन्हें शाम तक का समय दिया इस पर भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर और एसपी को 6:00 बजे तक का समय दिया क्या कर 6:00 बजे तक कोटडी के पूरे थाने को निलंबित नहीं किया गया तो वह अगला कदम उठाएंगे ।