खेलेगा राजस्थान जीतेगा राजस्थान खेलों से ही हो सकता है शारीरिक और मानसिक विकास- गिरिराज गुर्जर       

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

 निवाई । (विनोद सांखला) ग्राम पंचायत भरथला, ग्राम पंचायत बड़ागाँव सहित जिले में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयो में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2023 का उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ ।

भरथला में एसएससी के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा , एसडीएमसी सदस्य लादू लाल गुर्जर, नंदू सिंह राजावत, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी राजेश नागवंश पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गिरिराज प्रसाद गुर्जर , रामनगर प्रधानाचार्य सीता साहू पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह भाटी एवं बड़ागाँव में सरपंच प्रतिनिधि विनोद सांखला, हनुमान मेदार , गोपीलाल , रामसहाय जाट, रामराय खाजपुरा ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर गिरिराज गुर्जर ने सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए कहां की खेलों से ही शारीरिक और मानसिक विकास होता है । जो विद्यार्थी खेल में आगे रहते हैं वे जीवन भर अपनी हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में ही रहते हैं उन्होंने खेलेगा राजस्थान जीतेगा राजस्थान तथा हिट राजस्थान फिट राजस्थान के उद्घोष के संपूर्ण विद्यालय परिसर को गुंजायमान कर दिया ।

सरपंच प्रतिनिधि बड़ागाँव विनोद सांखला में अतिथियों के साथ ग्रामीण ओलंपिक का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया । भरथला में आयोजित हुए मैच में कांटे की टक्कर में कबड्डी टीम में बीड़ भरथला एवं भरथला विजेता रही ।

खो खो में जीवली की टीम विजेता रही और फुटबॉल में भरथला की टीम विजेता रही । इस अवसर अतिथियों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व खिलाड़ी उपस्थित रहे ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.