निवाई । (विनोद सांखला) पुलिस अधीक्षक टोंक टाइगर राजर्षि राज वर्मा के द्वारा जिले में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध बजरी परिवहन और खनन को लेकर निवाई सदर थाना पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी एवं सीओ निवाई संदीप सारस्वत के निकट सुपरविजन में निवाई सदर थानाधिकारी मूलचंद वर्मा के नेतृत्व में मय टीम सउनि बिरधीचन्द , कॉस्टेबल नरेन्द्र , दयाराम , मुकेश कुमार , राजेन्द्र , सुरेन्द्रपाल , राकेश कुमार , रमेश के साथ गश्त के दौरान रविवार की सुबह करीब 9 बजे बांडी नदी तन नगर रपटे के पास राहोली से प्रभावी कार्रवाई करते हुए ।
अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए दो टेक्टर मय ट्रॉलियां जब्त की गई । वहीं निवाई सदर थाना पुलिस की गाड़ी को देख चालक अवैध बजरीं से भरे दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलीया छोड़ मौके से फरार हो गए ।
पुलिस थाना निवाई सदर थानाधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टर मय ट्रॉलियां को जब्त कर फरार ट्रैक्टर चालको के खिलाफ एमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।
निवाई सदर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी, पत्थर परिवहन व खनन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं । निवाई सदर थाना क्षेत्र में अवैध बजरीं , पत्थर परिवहन करने वालो के खिलाफ सतत निगरानी जारी रख लगातार कार्यवाही करने से क्षेत्र के बजरीं माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ ।