निवाई । (विनोद सांखला) जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में पुलिस थाना निवाई क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड व कस्बा निवाई में हो रही चोरी की वारदातों के खुलासे को लेकर निवाई सदर थाना पुलिस मुस्तेदी से काम कर रही है ।
दिनांक 4 जून को कैलाशचन्द पुत्र छोटुलाल जाति ब्राम्हण उम्र 57 साल कस्बा निवाई ने पुलिस थाना सदर होकर रिपोर्ट पेश की कि एलटीसी कॉमर्शियल क० प्रा० लि० के गुंशी स्थित न 3 वेयरहाउस में चने की बोरियाँ रखी हुई थी ।
दिनांक 02 जून को शाम 6 बजे मैं वेयरहाउस मे ताला लगाकर घर चला गया था। दिनांक 03 जून की सुबह 5:40 बजे कैलाशचन्द वेयरहाउस पर आया तो पता चला कि वेयरहाउस का शटर नीचे से एक तरफ से मुड़ा हुआ है। इसके बाद कैलाशचन्द को चोरी करने शक हुआ तो वेयरहाउस मे रखे चने की बोरियों की गिनती करने के बाद लगभग 45 बोरियां वेयरहाउस में से चोरी हो गई है ।
जिसकी कीमत गभग 1,50,000/- रूपये है।” कैलाशचन्द की रिपोर्ट पर निवाई सदर थाना पुलिस ने 4 जून को मुकदमा 136/2023 धारा 457, 380 में दर्ज करके अनुसंधान हैड कॉस्टेबल गोपाललाल द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये ।
जिला पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक निवाई सीओ संदीप सारस्वत के निकट सुपरविजन में निवाई सदर थानाधिकारी मूलचन्द वर्मा , गोपाललाल हैड कानि के नेतृत्व में विशेष टीम कॉस्टेबल रामनरेश , जितेन्द्र कुमार का गठन किया गया, उक्त टीम द्वारा दिनांक 02 , 03 जून की रात्रि को एल.टी.सी.वेयरहाउस एन.एच. 52 तन गुन्शी में हुई नकबजनी का खुलाशा करते हुये।
आरोपी 01. रामफूल जाट पुत्र जगदीश जाट उम्र 46 साल निवासी सुनारी पुलिस थाना निवाई सदर जिला टोंक, 02 मुकेश डाबरिया पुत्र रामजीवन जाति रैगर उम्र 30 साल निवासी रायथल थाना कालाडेरा हाल लक्ष्मीनारायणपुरा पुलिस थाना बगरू जिला जयपुर एवं 03. अश्विन उर्फ छोटू पुत्र पोखरमल उम्र 18 साल निवासी सिवार मोड विदायका पुलिस थाना विदायका जयपुर जिला जयपुर को दिनांक 08 अगस्त को जिला कारागृह टोंक से जरीये प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया ।
प्रकरण में माल मशरूका कुल 45 कट्टे चने के बरामद करने में निवाई सदर थाना ने सफलता प्राप्त की है । प्रकरण में शेष मुलजिमान गोपाल निठारवाल व कजोड जाट एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप के संबंध में पूछताछ जारी है।