निवाई । (विनोद साँखला ) राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पुलिस महकमें में गुरुवार की देर शाम बड़ा फेरबदल किया है । निवाई पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत को सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर जयपुर लगाने के बाद अब नए निवाई पुलिस उपाधीक्षक सीओ महावीर सिंह शेखावत होंगे
। पुलिस उपाधीक्षक शेखावत ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने व लोगों में आपसी सामंजस्य बनाये रखने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए अपराध एवं अपराधियों पर लगातार प्रयास करने होंगे ।
सीओ निवाई संदीप सारस्वत का कार्यकाल के दौरान सहजता और शालीनता से जो कार्य क्षेत्र में किया वह सहरानीय था माफिया व क्राइम पर लगाम लगी थी ।