बीकानेर/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक कानाराम इस में 15 अगस्त के लिए प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के लिए एक आदेश निकाल कर इसे जरूरी रूप से पालना कराने के निर्देश दिए हैं
शिक्षा निदेशक कानाराम आईएएस द्वारा जारी आदेश के तहत राज्य के सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों में संविधान के प्रति सम्मान तथा मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता के लिए एक साथ एक समय पर 15 अगस्त को प्रातः 8:15 बजे से 8:30 बजे के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का वचन कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
आदेश बताया कि स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान राज्य के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों शिक्षकों एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा प्रातः 8:15 से लेकर 8:30 के मध्य संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्य का वाचन किया जाएगा उस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व रिकॉर्ड बनाना है ।
इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए शाला दर्पण एवं पीएसपी होटल पर एक मॉडल तैयार करवाया गया है जो निर्धारित तिथि को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक लाइव रहेगा तथा उक्त पोर्टल पर समस्त विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्मिकों विद्यार्थियों की संख्या तक सूचना एवं फोटो तथा वीडियो अपलोड की जाएगी इसका आकलन करते हुए उसे विश्व रिकॉर्ड बनाने संबंधी कार्रवाई मैं लिया जाएगा