निवाई । (विनोद सांखला) पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा द्वारा अवैध बजरी परिवहन व खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी टोंक राजर्षि राज वर्मा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी एव वृत्ताधिकारी निवाई संदीप सारस्वत के निकट सुपरविजन में निवाई सदर धानाधिकारी मूलचन्द वर्मा के नेतृत्व में टीम
सउनि बिरधीचंद , कॉस्टेबल जितेन्द्र , रामनरेश , लालचंद , राजेन्द्र , राजेन्द्र 764 , दयाराम ,चालक रमेश ने दिनांक 13 अगस्त को मनोहरपुरिया तिराहा से अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुये एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त की गयी। चालक मौके से फरार हो गया।
इस सम्बन्ध में अज्ञात मुलजिमान के विरूद्ध प्रकरण संख्या 175/2023 धारा 188,379 व 4/21 एमएमआरडी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया । थाना क्षेत्र से अवैध बजरी, पत्थर परिवहन करने वालो के विरूद्ध सतत निगरानी जारी रख निरन्तर कार्यवाही जारी है।