सचिन पायलट ने विधायक कोष से टोंक के 33 विद्यालयों के विकास लिए 2.86 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की,पायलट का आभार जताया

Sameer Ur Rehman
3 Min Read
Sachin Pilot

टोंक । टोंक विधानसभा क्षेत्र स्थित 33 राजकीय विद्यालयों में कक्षा-कक्ष निर्माण एवं अन्य कार्यों हेतु 2.86 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी करवाने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक  सचिन पायलट का आभार जताया है।

 टोंक विधानसभा क्षेत्र स्थित रामावि देवली (भांची) टोंक में 2 कक्षा-कक्ष हेतु 20 लाख रूपये, राउमावि काबरा में एक कक्षा-कक्ष हेतु 10 लाख रूपये, राउप्रावि याकूबगंज में एक कक्षा-कक्ष हेतु 8 लाख रूपये, राउप्रावि अहमदपुरा चौकी में एक कक्षा-कक्ष हेतु 10 लाख रूपये, राउमावि सांखना में एक कक्षा कक्ष हेतु 10 लाख रूपये, राउमावि मण्डावर में 2 कक्षा-कक्ष हेतु 20 लाख रूपये, राउमावि अमीनपुरा में एक कक्षा-कक्ष हेतु 10 लाख रूपये, राउमावि हतौना में एक कक्षा-कक्ष

हेतु 10 लाख रूपये, राउमावि सोरण में एक कक्षा-कक्ष हेतु 10 लाख रूपये, राबाउप्रावि पालड़ा की छत पर एक कक्षा-कक्ष निर्माण व टीन शेड निर्माण हेतु 8.43 लाख रूपये, राउमावि देवपुरा में एक कक्षा-कक्ष हेतु 10 लाख रूपये, राउप्रावि पालडी, डारडाहिन्द में 3 कक्षा-कक्ष निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु 26 लाख रूपये, राउप्रावि सरदारपुरा,

ताखोली में 2 कक्षा कक्ष हेतु 16 लाख रूपये, राउप्रावि यूसुफगंज, अरनियामाल, टोंक में 2 कक्षा कक्ष हेतु 16 लाख रूपये, राउप्रासं.वि. मालियों का झोपड़ा, सोनवा में 2 कक्षा कक्ष व चारदिवारी निर्माण हेतु 20 लाख रूपये,

राउमावि हरचन्देड़ा, टोंक में चारदिवारी एवं गेट निर्माण हेतु 13.66 लाख रूपये, राउमावि घांस में इन्टरलोकिंग एवं छत मरम्मत कार्य हेतु 7.27 लाख रूपये, राउमावि मोरभाटियान में एक कक्षा कक्ष हेतु 10 लाख रूपये, राउमावि गणेशगंज,

गोपालपुरा में एक कक्षा-कक्ष हेतु 10 लाख रूपये, राउमावि चूली, बरवास में एक कक्षा कक्ष हेतु 10 लाख रूपये, राउप्रावि मोडियाला, मोरभाटियान में 2 कक्षा-कक्ष एवं मरम्मत कार्य हेतु 21 लाख रूपये, राउमावि दरबार, राउमावि कोठी

नातमाम, राउमावि बहीर, राउमावि सिटी नं. 12, राउमावि कोहना, राउमावि न्यू टोंक में डिजिटल बोर्ड हेतु 7 लाख रूपये तथा राउप्रावि सिटी नं. 3, राउप्रावि हतौना, राउप्रावि सिटी नं. 9, राउप्रावि शेरगरान, राउप्रावि सिविल लाईन, राउमावि बाड़ा जेरेकिला में वाटर कूलर व आर.ओ. हेतु 3 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।

 उक्त कार्यों की स्वीकृति जारी करवाने पर टोंक के पीसीसी सदस्य सउद सईदी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, टोंक प्रधान सुनीता गुर्जर, नगर परिषद सभापति अली अहमद,जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरसिया, सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद बेग, कैलाशी देवी मीणा सहित स्थानीय सरपंचगण, पार्षदगण, जिला परिषद् सदस्यों ने  पायलट का आभार व्यक्त किया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/