मंत्री कटारिया और श्रीमती भूपेश कल से 3 दिन भीलवाड़ा में,खंगालेंगे मन, लेंगे आवेदन

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा/ राजस्थान में चंद्र दिनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष कांग्रेस ने पूरी तरह से तैयारी शुरू करती है और प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चुनाव प्रभारी जिले और विधानसभा वर नियुक्त कर दिए हैं जो अपने-अपने विधानसभा मैं तथा जिले में जाकर पार्टी के नेताओं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का मन खंगालनै के साथ ही चुनाव लड़ने वालों से आवेदन भी लेंगे

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दिशा निर्देश में राजस्थान प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य जिला भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव प्रक्रिया प्रभारी राजस्थान सरकार की कृषि मंत्री लालचंद कटारिया प्रथम महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश कल से तीन दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा रहेंगे ।

जिला अध्यक्ष तिरुपति ने बताया कि दोनों ही प्रभारी मंत्री कल 25 अगस्त को दिन में 3:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आएंगे तथा जो भी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्यय हेतु अपना आवेदन करना चाहता है तो वह प्रभारी मंत्री के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं ।

 इस अवसर पर सभी समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण/ निवर्तमान अध्यक्ष गण/ मंत्री/ पूर्व मंत्री/विधायक/ पूर्व विधायक / पी सी सी सदस्य/ पूर्व पीसीसी सदस्य /प्रधान/ पूर्व प्रधान/ जिला प्रमुख/ पूर्व जिला प्रमुख /नगर पालिका अध्यक्ष/ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष/ नगर परिषद अध्यक्ष /पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष /कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष गणएवं सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन समय पर बैठक में उपस्थित हो ।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशियों के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की द्वारा विधानसभा वार पर घरेलू नुक्ती किए गए हैं जो जिला कांग्रेस कार्यालय में 3 दिन तक अपनी संबंधित विधानसभा अनुसार आवेदन लेंगे आवेदन करता उक्त प्रभारी को अपना आवेदन दे सकते हैं ।

 

(1) भीलवाड़ा शहर विधानसभा

 

1 ओम प्रकाश जी तेली एडवोकेट

मोबाइल नंबर 91 98285 84 465

2 ईश्वर जी खोईवाल एडवोकेट मोबाइल नंबर 93 144 1377 7

 

(2 )मांडल विधानसभा

 

1 ओंकार जी माली मोबाइल नंबर 98 290 45257

2 अब्दुल सलाम मंसूरी

मोबाइल नंबर 98 290 47217

 

(3) आसींद विधानसभा

 

1 कैलाश जी सेन मोबाइल नंबर 94141 44119

2 ओम प्रकाश शर्मा एडवोकेट मोबाइल नंबर 92148 37 385

 

(4) गंगापुर सहाड़ा विधानसभा

 

1 मधु जाजू मोबाइल नंबर 98290 28 100

2 धर्मेंद्र पारीक नेता प्रतिपक्ष मोबाइल नंबर 94141 44172

 

(5) शाहपुरा विधानसभा

 

1 अशोक जैन एडवोकेट मोबाइल नंबर 94142 59851

2 राजकुमार प्रजापत मोबाइल नंबर 99281 23457

 

(6)जहाजपुर विधानसभा

 

1 राजेश चौधरी एडवोकेट मोबाइल नंबर 98298 76611

2 मनोज पालीवाल मोबाइल नंबर 99283 74769

 

(7) मांडलगढ़ विधानसभा

 

1 मोहम्मद रफीक शेख मोबाइल नंबर 81075 15360

2 हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट मोबाइल नंबर 98 298 11462

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम