RAS अधिकारियों पर गाज,16 को नोटिस,11 के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान सरकार इस चुनावी साल में ब्यूरोक्रेट्स पर भारी पड़ती नजर आ रही है और इसी कड़ी में सरकार की दिशा निर्देश पर कार्मिक विभाग(DOP) ने 27 आरएएस अधिकारियों के खिलाफ नोटिस और अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश जारी किए हैं।

सूत्रों के अनुसार कारण विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सरकार ने 31 जुलाई 10 अगस्त 16 अगस्त और 20 अगस्त को अलग-अलग तबादला सूचना निकालकर आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे और नवनियुक्त पदस्थापन पर कार्य ग्रहण करने की समय सीमा भी निर्धारित की थी लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया ।

इस संबंध में कार्मिक विभाग ने कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारियों को चेताया भी लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों द्वारा अनसुनी कर अपने नव पद स्थापित पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर 11 आरएएस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की है तथा 16 आरएएस अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कर में बात नहीं जिन 11 आरएएस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की है वह है 

 अंजना सहरावत, बालकिशन तिवारी ,दुर्गा शंकर मीणा, गंगाधर मीणा, चेतन चौहान ,नरेश सिंह तंवर, राकेश कुमार गुप्ता ,मीनू वर्मा ,संतोष कुमार मीणा, विष्णु कुमार गोयल,विनीत सुखाडिया।

कार्मिक विभाग ने जिन 16 आरएएस अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है उनमें अनीता मीना, अमृत चौधरी, राजपाल सिंह, आशीष कुमार, भगवत सिंह, मानसिंह मीणा, शैफाली कुशवाहा, रोहित चौहान, प्रियंका तलनीय, विशाल दवे ,रामस्वरूप चौहान ,सोहन राम चौधरी ,राधेश्याम डेलू, कनक जैन और अंशुल सिंह शामिल है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम