निवाई । ( विनोद सांखला ) पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में पुलिस थाना निवाई शहर में वांछित अपराधियों (स्थायी वारण्टी, मफरूर, भगोड़े 299 जा.फौ.उद्घोषित अपराधी व ईनामी अपराधीयों) की धरपक्कड़ के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चोधरी व वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई महावीर सिंह शेखावत के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी निवाई शहर हरिपाल
सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम जिसमे हेड कांस्टेबल नीरज शर्मा , कॉस्टेबल राधाकिशन यादव , धर्मराज , भारत भूषण द्वारा कार्रवाही करते हुये करीब 8 साल से फरार चल रहे स्थायी वारण्टी मुकेश खटीक पुत्र कल्याण जाती खटीक उम्र 32 साल निवासी दोलेडा थाना रवाजना डूंगर जिला सवाईमाधोपुर को न्यायालय एसीजेएम निवाई के प्रकरण संख्या 596/2010 में स्थायी वारंट में एवं करीब 3 साल से
फरार चल रहे स्थायी वारंटी रामसिंह पुत्र गोविंद सिंह जाती राजपूत उम्र 56 साल निवासी म.न.35 तेजाजी मंदिर के सामने सोडाला जयपुर को न्यायालय एसीजेएम निवाई से आमदा स्थायी वारण्ट कोर्ट प्रकरण संख्या 864/2011 में वांछित होने से दिनांक 30 अगस्त को निवाई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर करीब 3 स्थायी वारंटो को निस्तारण किया निवाई पुलिस फरार चल रहे दोनों स्थायी वारंटी को न्यायालय में पेश किया जायेगा ।