चौथ का बरवाड़ा/ के के सैनी/अशोक कुमार सैनी । सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित श्रावण मास के अंतिम दिन चतुर्दशी पर प्रातःकाल संत अमित सारस्वत महाराज की तपोस्थली आमा खोहरा स्थित तालकेश्वर महादेव मंदिर में ग्रुप के पदाधिकारियों के साथ पंचामृत अभिषेक एवं पूजा अर्चना कर अच्छी बरसात के लिए कामना की। महादेव के बिल्व पत्र, आक, धतूरे एवं पुष्प मालाओ से आलोकिक श्रृंगार किया गया। अंत में आरती कर भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई।
संचालक राजेश सैनी ने बताया की इस स्थान पर 4 वर्ष तक ब्रह्मचारी संत अमित सारस्वत महाराज साधना और तप किया करते थे। आज भी आने वाले श्रद्धालु उनके नाम की पूजा अर्चना करते हैं। भाई बहन के एक मजबूत बंधन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर सभी बहिनो की खुशहाली की कामना की गई। एवं वहां पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई भी की गई।
इस अवसर पर प्रभारी श्रवण सिंह गवारिया, विवेक, अरविंद, आशीष, पवन, प्रद्युमन, सहित कई सदस्य मौजूद रहे।