मालपुरा /मनोज टाक ।मालपुरा उपखंड की धार्मिक नगरी डिग्गी में सियाराम बाबा कि अज्ञात लोगों द्वारा निर्मम हत्या करने के बाद आश्रम पर जारी हैं भक्तों व लोगों का आना जाना। भाजपा के पुर्व विधायक संसदीय सचिव सत्रूधन गोतम,काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, अवधेश शर्मा, उप प्रधान मुल शंकर शर्मा,छोगा लाल गुर्जर सहित कई लोग आए आज बाबा को संवेदनाएं प्रकट करने ।
रामविलास चौधरी ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करेगी साथ ही अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना काम कर रही हैं।
वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व अलवर सांसद महंत बालकनाथ जी 1 सितम्बर कल को 2 बजे डिग्गी भूरिया महादेव के डिग्गी पहुँचकर सर्व समाज द्वारा आयोजित दिवंगत संत सियाराम दास जी महाराज की श्रद्धांजलि सभा मे लेंगे भाग।भाजपा मिडिया प्रभारी कमलेश यादव ने दी जानकारी।