सचिन पायलट टोंक विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव,जिलाध्यक्ष ने की पुष्टि

Sameer Ur Rehman
1 Min Read
Hari Prasad Bairwa President Tonk District Congress

टोंक। टोंक विधायक सचिन पायलट टोंक से चुनाव लड़ेंगे। जिसकी पुष्टि टोंक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने कर दी है।हाल ही में टोंक आए पायलट अपनी सभाओं में बयानों के आधार पर टोंक से चुनाव लड़ने का ग्रीन सिग्नल दे चुके है।

काफी लंबे समय से सचिन पायलट के टोंक से चुनाव लड़ने पर संचय बना हुआ था।इसके बाद आज जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष ने कहा कि पायलट की मंशा टोंक विधानसभा से ही चुनाव लड़ने की है।

https://fb.watch/mMpRVYvBrW/?mibextid=RUbZ1f

टोंक ज़िला कांग्रेस कमेटी भी मांग करती है कि वो टोंक से ही चुनाव लड़े। हालांकि सचिन पायलट का टोंक विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने की अंतिम मुहर लगने की बात पर उन्होंने कहा कि ये टिकट पर अंतिम फैसला शिर्ष नेतृत्व ही करेगा।

इससे पूर्व पायलट के मसूदा से लड़ने की अटकलें चल रही थी,।पत्रकारवार्ता के दौरान टोंक नगर परिषद चेयरमैन अली अहमद,हँसराज फागणा, सेवादल अध्यक्ष अब्दुल खलीक, सलीम नक़वी आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/