टोंक। टोंक विधायक सचिन पायलट टोंक से चुनाव लड़ेंगे। जिसकी पुष्टि टोंक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने कर दी है।हाल ही में टोंक आए पायलट अपनी सभाओं में बयानों के आधार पर टोंक से चुनाव लड़ने का ग्रीन सिग्नल दे चुके है।
टोंक कॉंग्रेस ज़िला अध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने किया दावा,कहा पायलट ने दी टोंक से चुनाव लड़ने की मौखिक स्वीकृति,ऐसे में तमाम कयासों ओर दावों पर अब लग सकता है विराम सचिन पायलट के मसूदा से लड़ने की चल रही थी अटकलें,टोंक विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट @SachinPilot pic.twitter.com/Lllu02SQHt
— Dainik Reporters (@dainikreporters) August 31, 2023
काफी लंबे समय से सचिन पायलट के टोंक से चुनाव लड़ने पर संचय बना हुआ था।इसके बाद आज जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष ने कहा कि पायलट की मंशा टोंक विधानसभा से ही चुनाव लड़ने की है।
https://fb.watch/mMpRVYvBrW/?mibextid=RUbZ1f
टोंक ज़िला कांग्रेस कमेटी भी मांग करती है कि वो टोंक से ही चुनाव लड़े। हालांकि सचिन पायलट का टोंक विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने की अंतिम मुहर लगने की बात पर उन्होंने कहा कि ये टिकट पर अंतिम फैसला शिर्ष नेतृत्व ही करेगा।
इससे पूर्व पायलट के मसूदा से लड़ने की अटकलें चल रही थी,।पत्रकारवार्ता के दौरान टोंक नगर परिषद चेयरमैन अली अहमद,हँसराज फागणा, सेवादल अध्यक्ष अब्दुल खलीक, सलीम नक़वी आदि मौजूद रहे।