बारां/ फ़िरोज़ खान। ग्राम सरकन्या में हुई युवक की हत्या का अज्ञात आरोपी गिरफतार किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी बारां ने बताया कि थाना सीसवाली पर 2 सितंबर को जरिये मोबाईल सुचना मिली कि ग्राम सरकन्या में नेमीचन्द पुत्र हीरालाल कुम्हार (39) निवासी सरकन्या थाना सीसवाली की लाश पडी है। जिस पर थानाधिकारी थाना सीसवाली, वृताधिकारी अन्ता मय जाप्ता के ग्राम सरकन्या घटनास्थल पर पहुंचा।
जहां घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मौके पर एफएसएल टीम, डाॅग स्क्वायड टीम एवं साईबर टीम की मदद से घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर आवशयक तथ्य जुटाये गये।
उक्त घटना के संबंध में मृतक के पिता हीरालाल पुत्र धन्नालाल निवासी सरकन्या ने नेमीचन्द की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या करने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र पेश करने पर थाना सीसवाली पर धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक बारां द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया व आवष्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
टीम का गठन:- इस पर जिनेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां व डिप्टी विजय कुमार अन्ता के सुपरविजन में थानाधिकारी उतम सिंह थाना सीसवाली व साईबर सैल प्रभारी सत्येन्द्र सिह हैड कॉन्स्टेबल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गई।
खुलासा:- उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा तकनिकी व विशेष मुखबीरों से प्राप्त सूचनाओ एवं साईबर सेल के विश्लेषण के आधार पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा पता लगाया जाकर मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त हंसराज निवासी सरकन्या थाना सीसवाली जिला बारां को डिटेन किया गया तथा पुछताछ की गई।
दौरान पुछताछ व अनुसंधान से पाया कि नेमीचन्द व हंसराज की पूर्व मे शराब के नशे में मामूली कहासुनी हो गई थी तथा हंसराज को नेमीचन्द के उसकी पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध होने का शक था ।
जिसके चलते रंजिशवश नेमीचन्द को शराब पीलाकर धारदार हथियार से नेमीचन्द की हत्या कर दी। अभियुक्त को बाद पुछताछ व अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी हेतु अनुसंधान जारी है।