बारां /फ़िरोज़ खान। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना ने शिक्षा मंत्री महोदय व शिक्षा निदेशक से नवनियुक्त होने वाले शारीरिक शिक्षकों की पदस्थापना काउंसलिंग से पहले जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक अधिशेष की स्थिति में है उन पुराने नियुक्त शारीरिक शिक्षकों को अधिशेष की स्थिति से हटाते हुए उनके उन्हें पदस्थापन की मांग की है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनूप चौपड़ा ने कहा कि कई विद्यालय जो अब महात्मा गांधी बन गए अथवा उच्च प्राथमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय बन गए वहां पर शारीरिक शिक्षक का पद न होने के कारण अधिशेष की स्थिति में है और उनका वेतन आहरण भी दूसरे विद्यालयों से किया जा रहा है।
इस बीच नए शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति काउंसलिंग के माध्यम से विभाग करने जा रहा है। पुराने शारीरिक शिक्षकों को अधिशेष की स्थिति से समाप्त किए बिना नए शारीरिक शिक्षकों को नियुक्ति देने से पुराने शारीरिक शिक्षकों के साथ अन्याय होगा।