बारां/फ़िरोज़ ख़ान ।सीसवाली।पुलिस थाना सीसवाली पर शुक्रवार को शाम 5 बजे सीएलजी सदस्यों की बैठक रखी गयी है।थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि थाना सीसवाली के द्वारा सीसवाली क्षेत्र में आगामी आने वाले त्योहारों तथा मनाए जाने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर शांति व्यवस्था स्थापित करने एवं अन्य गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर सभी सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली ।
जिसमे 40 वे मोहर्रम को लेकर जुलूस मार्ग के बारे में जानकारी ली।मार्ग पर आने वाले कोई भी समस्या को समय पर दूर करवा दिए जाएंगे।थानाधिकारी ने कहा कि जुलूस में धार दार हथियार का प्रयोग नही किया जावे।
गलत नारे बाजी नही करे।सीसवाली नगरपालिका चेयरमैन एम इदरीश खान,वार्ड पार्षद नजरुदीन अंसारी, मोहर्रम लाइसेंसधारी बरकत अली,आरिफ नसीब,इकबाल मिस्त्री,शेख पिंकूँ,महेंद्र अकेला,बाबूलाल मीणा कनाडा,गफ्फार अंसारी,रघुनाथ नागर, अशोक पारेता,विनय जैन उपस्थिति थे।