खस्ताहाल सड़क को लेकर भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

बारां /फ़िरोज़ खान।समरानिया कस्बे के नजदीक गदरेटा से निवाड़ी दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली 6 किलोमीटर की मुख्य सड़क के खस्ताहाल होने से ग्रामीण परेशान है। सड़क लगभग 4 किलोमीटर खस्ताहाल है।

ऐसे में निवाड़ी खटका खैराई जखोनी गणेशपुरा धतुरिया सेमलीफाटक सहित दर्जनों गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं।

जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है ऐसे में आये दिन दुर्घटना होती है।

सड़क के दोनों और की साइड इतनी टूट चुकी है कि वाहन को नीचे उतरने में पलटने की संभावना बनी रहती है। जिसके चलते बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजमल मेहता की अगुवाई में भाजपाइयों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय जाकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया।

इस दौरान पूर्व सरपंच रामकिशन मेहता, सरपंच कन्हैया लाल मेहता, रमेश कठौनिया, जगदीश मेहता, रघुवीर मेहता, प्रेम नारायण यादव, रघुवर मेहता, बलराम मेहता, गोपाल मेहता, चंदनलाल मेहता, मोहन मेहता, सचिन मेहता, देवासीश शर्मा, दीपक मेहता आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.