बारां /फ़िरोज़ ख़ान। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं की सुनवाई हेतु की गई त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत जिले में शुक्रवार को समस्त ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति किशनगंज की ग्राम पंचायत जलवाड़ा, छत्रगंज एवं घट्टी में जनसुनवाई करते हुए आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कर राहत प्रदान की।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं लोक कल्याण के कार्यक्रमों का लाभ पात्र वर्ग को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसी क्रम में ग्रामवासियों को भी जनसुनवाई कार्यक्रमांे में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करवाते हुए लाभ लेना चाहिए।
इस मौके पर बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण सहित विभिन्न परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित राहत प्रदान करते हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।