बारां /फ़िरोज़ खान। पुरस्कृत शिक्षक फोरम, राजस्थान की जिला शाखा की ओर से जिले के राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया।
फोरम में उपाध्यक्ष प्रद्युम्न गौतम ने बताया कि अध्यक्ष निर्मला सिंह की अगुवाई में इस वर्ष प्रदेश स्तर पर सम्मानित हुए प्राध्यापक बालमुकुंद नागर व अध्यापक रामरतन मालव का फोरम के पदाधिकारियों के माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में फोरम के महामंत्री पद पर भुवनेश मालव का मनोनयन किया गया।
इस दौरान फोरम के सदस्यों ने प्रशासन व विभाग द्वारा सम्मानित शिक्षकों को राजकीय समारोहों में आमंत्रण, विभाग के कार्यालय में सम्मानित शिक्षकों की सूची लगाने, विभिन्न शैक्षिक समितियों व उड़नदस्तों आदि में प्रतिनिधित्व के प्रावधानों की पालना नहीं होने पर असन्तोष प्रकट किया।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक पूरणमल नागर, तरूण मित्तल, सेवानिवृत्त शिक्षक बृजेन्द्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।