भाजपा की नीतियां अमीरों के लिए गरीब और मध्यवर्गीय के लिए कुछ नहीं- प्रियंका गांधी

Dr. CHETAN THATHERA
8 Min Read

मोदी और शाह गांधी परिवार से क्यों डरते हैं – गहलोत

हम नौजवानों को मंच मिलना चाहिए- पायलट

प्रदेशभर में शुरू हुई 400 ग्रामीण रसोईयां, 25 सितम्बर तक संख्या बढ़कर होगी 1000

टोंक/ अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी और केंद्र सरकार को जमकर कोसा और कहां की भाजपा की नीतियां अमीरों के लिए है गरीब तथा मध्यवर्गीय परिवारों के लिए कुछ भी नहीं है और धरतीपुत्र खाने वाले मोदी करोड़ के काफिले के बीच चलते हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गांधी परिवार से क्यों डरते हैं तथा पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हमें नौजवानों को भी मंच मिलना चाहिए यह कहते हुए अपने मन की पीड़ा को मंच से जाहिर किया ।

प्रियंका गांधी आज पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक जिले के निवाई में ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ करने और महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने के बाद आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और मोदी पर जमकर हमला बोला प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है।

गैस सिलेंडर के दाम ₹1000 हैं इस गरीब आदमी कैसे खरीदेगा केंद्र से पूछना चाहिए इतनी महंगाई क्यों है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विदेश में जाकर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए अनुबंध करते हैं भाजपा की नीतियां केवल अमीरों को आगे बढ़ाने में है उनके पास गरीब और मध्यवर्गीय परिवार के लिए कुछ भी नहीं है मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर 32 लाख करोड रुपए खर्च किए हैं ।

बड़ी-बड़ी महफिलों में पैसा खर्च करते हैं तो जनता के लिए पैसा कहां से बचेगा प्रियंका गांधी ने कहा कि जैसे ही राजस्थान में भाजपा की सरकार आएगी गहलोत सरकार द्वारा आपके लिए शुरू की गई सारी योजनाओं को बंद कर देगी सारी जनहित के काम बंद हो जाएंगे इसलिए आप एक बार फिर कांग्रेस को बोर्ड देखकर राजस्थान में कांग्रेस की सट्टा लाइन अगर आप वोट नहीं देंगे तो स्वयं का ही नुकसान करेंगे उन्होंने कहा कि दो तरह के नेता होते हैं एक नेता होता है जो सिवा कोई परम धर्म समझता और दूसरा अहंकार और घमंड रखता है।

इसलिए आप ऐसे नेता का चुनाव कीजिए जो आपके जनता के प्रति श्रद्धा हो और आपके मुश्किलें नहीं बढ़ाया आपकी मुश्किलों को कम करें प्रियंका गांधी ने कहा कि आप कांग्रेस की सरकार फिर से चुनिए उम्मीद है आप चुनाव के समय मेरी यह बातें याद रखेंगे ।

प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार की जमकर तारीफ की और कहां की राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई से आम जनता को हाथ दिलाने के लिए सिविल लग रही है यह महिलाओं को मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं सरकार जो दे रही है वह जनता का हक जो उन्हें दे रही है प्रियंका गांधी ने कहा की अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा की सुरक्षा की बेहतरीन योजनाएं दी है इसलिए आप इस बार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस को चुनिएगा ।

मोदी और शाह गांधी परिवार से क्यों डरते हैं- गहलोत

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने हर क्षेत्र में फैसला लेने में कभी कोई कमी और कसर नहीं छोड़ी है सरकार ने बजट में जो घोषणाएं की सबको लागू किया है और प्रदेश में आज प्रदेश की जनता में एक विश्वास कायम हुआ है सरकार के प्रति और प्रदेश की जनता सरकार की योजनाओं और सरकार के प्रति विश्वास के कारण ही प्रदेश में इस बार फिर कांग्रेस की सरकार चाहती है और सरकार इस बार फिर सत्ता में आएगी मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में यूपीए के कानून की तर्ज पर अधिकार आधारित युग की शुरुआत की है राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून की दिशा में काम किया है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी यह कानून बनाए और प्रियंका गांधी इसकी पर भी करें ।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रमेश आज से यह पूछना चाहता हूं कि वह गांधी परिवार से क्यों डरते हैं ? बार-बार उनको गांधी परिवार का नाम लेने की जरूरत क्यों पड़ती है? गांधी परिवार ने देश के लिए कुर्बानियां दी है और जनता यह बात आप समझ चुकी है।

युवाओं को भी मंच मिलना चाहिए- पायलट

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी आज प्रियंका गांधी के समक्ष मंच पर अपनी बाद निकलते हुए कहा कि हम नौजवानों को भी मंच देना चाहिए और मिलना चाहिए संगठन में काफी हद तक अब हुआ भी है और कुछ समय पहले राहुल गांधी राजस्थान आए थे और अब प्रियंका गांधी को राजस्थान की जनता दिल से चाहती है और वह आई है प्रियंका गांधी के आने से प्रदेश की जनता में एक उत्साह का संचार हुआ है।

पायलट ने कहा कि प्रियंका गांधी ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार किया था तो कांग्रेस की सरकार बनी और अब राजस्थान में भी आज से ही प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है इसलिए इस बार यहां भी वापस कांग्रेस की सरकार ही बनेगी। सभा को राजस्थान के प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।

इस दौरान श्रीमती प्रियंका गांधी ने राजीविका से जुड़ी महिलाओं से चर्चा कर उनके स्वयं सहायता समूहों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं द्वारा तैयार किए उत्पादों की सराहना की। इससे पहले श्री अशोक गहलोत एवं श्रीमती प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना, महंगाई राहत शिविरों, इंदिरा रसोई के लाभार्थियों से संवाद किया। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर स्थित विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने लाभार्थियों को स्कूटी वितरण भी किया।

 इस अवसर पर इंदिरा रसोई योजना से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर निवाई विधायक प्रशांत बैरवा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं श्रीमती प्रियंका गांधी का आभार व्यक्त किया।

 इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, कैबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, लालचंद कटारिया, डॉ. महेश जोशी, रमेश चंद मीणा, भजनलाल जाटव, श गोविंद राम मेघवाल, श्रीमती शकुंतला रावत, शाले मोहम्मद, राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री पंजाब सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज चिश्ती, विधायक बाबूलाल नागर, रफीक खान, हरीश मीणा, श्रीमती इंद्रा मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अभय कुमार, शासन सचिव ग्रामीण विकास श्रीमती मंजू राजपाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम