बारां /फ़िरोज़ खान। राजस्थान सेवा निवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष वासुदेव सेवा निवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सम्भागीय अध्यक्ष नवनीत महर्षि सेवा निवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किए गए।
जिनमें सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में कर्तव्य निर्वहन कर रही महिला पुलिस कर्मी के साथ दरिंदगी के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर न्याय दिलवया जावे फास्ट ट्रैक कोर्ट मे सूनवाई कर ६० दिन में निर्णय की मांग रखी गई।
ताकि कर्तव्य निर्वहन करते वक्त कोई इस प्रकार का जघन्य अपराध नहीं कर सके दुसरा ज्ञापन सेवा निवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देय आर जी एच एस की सूविधाऔ में कि गयी कटौती को अन्याय पूर्ण आदेशों को वापस लेने की मांग की गई। उक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर बारां के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली को दुसरा ज्ञापन मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को प्रेषित किया गया।
इसी प्रकार तीसरा ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक बारां के माध्यम से पुलिस महानिदेशक राजस्थान पुलिस जयपुर को भी लम्बित पदोन्नतियों को अतिशीघ्र भरने व स्थानान्तरण पोलिसी में बदलाव साथ ही यह भी मांग रखी गई कि पुलिस में राजनीतिक दखलंदाजी व भ्रष्टाचार रोकने हेतु काउंसिलीग सिस्टम से करवाने संबंधीत प्रक्रिया लागु करने का अनुरोध किया गया।
साथ ही श्री गोपाल गुर्जर सेवा निवृत्त उपनिरीक्षक का उपार्जित अवकाश के अविलम्ब भूगतान की मांग को उढाया गया जिस बारे में अति शीघ्र भूगतान करवाने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन में संस्थान के अध्यक्ष भारत सिंह, महासचिव कान सिंह रहलाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकिशोर नागर, कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह, महेन्द्र सिंह शक्तावत, छीतर लाल योगी,महेश उपाध्याय, मथुरा लाल मामा जगराम मीना, मदनलाल रामपुरिया, बिरधी चंद आदि पदाधिकारीगण व सदस्यगण ने भाग लिया।