भाजपा की परिवर्तन यात्रा पूरी तरह से फ्लॉफ साबित हुई

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

सीसवाली / फ़िरोज़ खान। कस्बे में भाजपा की परिवर्तन यात्रा पूरी तरह से फ्लॉफ साबित हुई।भाजपा के पास चुनाव में ना तो कोई मुद्दा है और ना ही कोई विजन।जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एम इदरीश खान ने एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा सिर्फ लोगो को धर्म और समाज के नाम पर ही लड़वाना जानती है।

इस पार्टी का और इनके नेताओं का देश व समाज को लेके कोई विजन नही है। परिवर्तन यात्रा में आए सांसद दुष्यंत सिंह को सिर्फ चुनावों में ही जनता का दुख दर्द याद आता है और चुनाव के बाद पूरे 5 साल तक जनता उनकी और टकटकी लगाए देखती रहती है।

और उनको कोई फर्क नहीं पड़ता।भाजपा आम जनता के मुद्दों से बहुत दूर रहती है। शनिवार को कस्बे में विद्यालय में काम करते हुए कस्बे के एक मजदूर दौलत राम प्रजापत पप्पू की कार्य करते समय छत गिर जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई थी इस संबंध में समाज के लोगो द्वारा सांसद को अवगत करवाया गया जिस पर सांसद साहब द्वारा सिर्फ खानापूर्ति कर अपनी यात्रा को आगे ले गए।

इससे साबित होता है। इन लोगो की कथनी और करनी में फर्क है। इन नेताओ किसी तरह की मानवता नही बची है। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम पर लोगो की भीड़ जुटाने की कोशिश की गई जिसमे में भी बीजेपी पूरी तरह से नाकाम रही।

इसी तरह सीसवाली कांग्रेस मंडल अध्यक्ष लालचंद मीणा ने भी एक बयान जारी कर बताया कि भाजपा द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा सीसवाली में निकली यह फ्लॉप शो है। क्योंकि यहां की जनता कोई परिवर्तन नहीं चाहती और गहलोत सरकार और प्रमोद जैन भैया को ही चाहती है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.