समस्याओं को लेकर निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के संचालकों ने मंत्री प्रमोद जैन भाया को ज्ञापन सौंपा 

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

बारा/ फ़िरोज़ ख़ान।अंता स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के निर्देशाअनुसार स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक अंता के संचालकों द्वारा अंता मांगरोल विधानसभा विधायक एवं राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया को ज्ञापन दिया गया l

ब्लॉक अध्यक्ष शशांक गुप्ता द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी आपके लिए सीएम के सामने घोषणा पत्र में शामिल मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू करवाने का निवेदन किया गया था।लेकिन आपके द्वारा अभी तक कुछ कार्यवाही नहीं की गई ।

ज्ञात रहे की 2018 में कांग्रेस द्वारा जारी जनघोषणा पत्र में शामिल निजी विद्यालय की 6 जायज मांगों को शामिल करने पर स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा कांग्रेस पार्टी को समर्थन कर जीत दिलवाने में सहयोग किया गया था।

और उसके परिणामस्वरूप कांग्रेस सरकार न केवल बड़े अंतर से जीती अपितु उपचुनाव में भी एस एस पी के सहयोग से हारी हुई बाजी जीत पाई है।आप कांग्रेस जनघोषणा में किए हुए वादों को पूरा करने के आदेश जारी करवाएंगे एवं उससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक करने की सूचना को सीएम साहब तक पहुंचाने की कृपा करें l

उपस्थित सदस्यों में ब्लॉक अध्यक्ष शशांक गुप्ता, ब्लॉक प्रभारी भूपेंद्र कुमावत, संदीप रसानियां ,सिराज अहमद, हेमेंद्र कुमावत , नंदकिशोर कुमावत ,नासिर हुसैन, इकबाल खान ,रमेश यादव, मुकुट कुमावत, चेतन मालव आदि संचालक उपस्थित रहें l

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.