उनियारा। अशोक कुमार सैनी। सोप थाना पुलिस ने जुआरियो के खिलाफ की कार्रवाई से जुआरियो में हड़कंप मचा हुआ है ।जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, आदर्श चौधरी अति. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उनियारा पुलिस उपाध्यक्ष रोहित कुमार मीना के निर्देशानुसार थानाधिकारी भोपाल सिंह, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र, हैड कांस्टेबल जयसिंह मय जाप्ता द्वारा सार्वजनिक स्थान बस स्टेण्ड कस्बा सोप दुकानों के पीछे खाली जगह पर ताश पत्तों पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पाया जाने पर धारा 13 RPGO में मुल्जिमान 1 रसीद पुत्र मोहम्मद्दीन जाति तेली मुसलमान उम्र 28 साल निवासी सोप थाना सोप जिला टोंक, 2- बाबुलाल पुत्र मोतीलाल जाति बैरवा उम्र 50 साल निवासी सोप थाना सोप जिला टोंक
3 रामजिलाल पुत्र घांसी जाति बैरवा उम्र 35 वर्ष निवासी मनोहपुरा थाना सोप जिला टोंक, 4- गफ्फार शाह पुत्र शफु शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 48 साल निवासी सोप थाना सोजिला टोंक, 5- हंसराज पुत्र स्व० प्रभुलाल डीगा जाति मीणा उम्र 39 साल निवासी कस्बा सोप थाना सोप जिला टोंक, 6- हरिप्रसाद पुत्र रामरतम जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी देवील थाना अलीगढ़ जिला टोंक, 7- मुकेश पुत्र छितर जाति बैरवा उम्र 40 वर्ष निवासी सोप थाना सोप जिला टोंक,
8- सुरेश पुत्र प्रहलाद जाति बैरवा उम्र 37 साल निवासी सोप थाना सोप जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया एवं मुल्जिमान के कब्जे से कुल जुआ राशि 12,690 /- रुपये जप्त , मुकदमा में अनुसंधान जारी है।