अजीतगढ़।खटकड़ के पूर्व सरपंच बलराम यादव ( Balram Yadav ) ने कहा कि कांग्रेस के टिकट को लेकर उम्मीदवारों में उत्साह से स्पष्ट है कि जनता में कांग्रेस को लेकर सकारात्मक रुख है और वो एक बार फिर कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है।इस बार के चुनावों में पार्टी युवाओं को उचित अवसर देगी। ऐसा आलाकमान का मानना है। यह बात कांग्रेस के युवा नेता बलराम यादव ने कही।
श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के दावेदार बलराम यादव ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान आलाकमान से मुलाकात की। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भेंट कर अपने द्वारा श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट की दावेदारी पेश की।
युवा मतदाताओं का रुख कांग्रेस की ओर
आज यहां जारी एक बयान में बलराम यादव ने कहा कि विशेषकर युवा मतदाताओं का रुख कांग्रेस की तरफ है। कांग्रेस आलाकमान इस बार यूथ पर फोकस कर रहा है। इसी के चलते कांग्रेस के प्रोग्राम व आंदोलन, योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का टारगेट यूथ को दिया गया।
राज्य में कांग्रेस सरकार रिपीट कराने में यूथ वर्कर की अहम भूमिका होगी। वहीं बलराम यादव ने क्षेत्र में विभिन्न समाजों के वरिष्ठ जनों से मुलाकात कर अपने पक्ष में माहौल बनाया।