नाकाबन्दी के दौरान 500-500 के जाली नोट के साथ एक  गिरफ्तार, इतने थे रूपये

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

विधान सभा चुनाव को देखते हुए कार्यवाही अंतर जिला बोर्डर पर पचाला चौकी प्रभारी की प्रभावी कार्यवाही को अंजाम 

पचाला चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल राम सहाय गुर्जर की रही महत्वपूर्ण भूमिका,

उनियारा/ चौरु। राजर्षि राज पुलिस अधीक्षक टोंक आदेशानुसार में अगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए कार्यवाही अंतर जिला बोर्डर पर पचाला चौकी प्रभारी की प्रभावी कार्यवाही की अलीगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत में पचाला चौकी पर नाकाबन्दी के दौरान 500-500 रुपये के 88 नोट रुपये की जाली नोट सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार, अलीगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीना ने जानकारी में बताया कि जाप्ता मय जीप पचाला चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल राम सहाय गुर्जर की रही महत्वपूर्ण भूमिका कार्रवाई को अंजाम दिया ।

आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अलीगढ़ थाना क्षेत्र की अन्तर जिला नाका पुलिस चौकी पचाला के सामने एन. एन 116 पर नाकाबन्दी की जा रही थी दौराने नाकाबन्दी एक ब्रेजा कार बिना नम्बरी सवाई माधोपुर की तरफ आती हुई दिखाई दी।

जिसको अलीगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा मय जाप्ता द्वारा रोककर गाड़ी में आगे बैठे व्यक्ति को नीचे उतारकर चैक किया तो उसके पैन्ट के दाहिनी जेब में एक 500- 500 रुपये के नोटो की गढ्ढी मिली जिसके बारे में उक्त व्यक्ति से उक्त नोटो के बारे में पूछताछ की जा रही थी इतने में ब्रेजा गाडी का चालक अपनी गाडी को लेकर अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसके पास तलाशी में मिले 500-500 के कुल 88 नोट कुल 44,000 रुपये पाये गये ।

जिस पर नोटो को बारिकी से देखा गया तो उक्त 500-500 रुपये के नोटो पर भारतीय रिजर्व बैंक व दो-दो, तीन-तीन अलग अलग नोटो पर एक ही सीरीयल नं अंकित होने से उक्त नकली नोट होना पाया जाने पर उक्त 44,000 रुपये के नकली नोटो को जरिये फर्द मौके पर ही जप्त किया गया ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.