कांग्रेस में श्रीमाधोपुर सीट को लेकर कशमकश बरकरार,क्षेत्र में यादव, एससी,एसटी,युवा भागीदारी को लेकर चल रहा मंथन 

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर/श्रीमाधोपुर। सीकर जिले की श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस में कशमकश का दौर जारी है। वहीं पार्टी आलाकमान द्वारा अपने स्तर पर विभिन्न जाति एवं वर्गों को लेकर मंथन किया जा रहा है। क्षेत्र में यादव, एससी, एसटी वोटों की बहूलता को देखते हुए पार्टी अभी तक किसी परिणाम पर नहीं पहुंच पा रही है।

 वर्तमान विधायक के खिलाफ क्षेत्र में कुछ समाजों की ओर से विरोध भी शुरू हो गया है। वहीं यादव, एससी, एसटी व युवा वर्ग द्वारा सीट बदलने को लेकर दबाव पार्टी पदाधिकारियों पर बनाया जा रहा है। 

डिजर्विंग युवा को टिकट की हिमायत

श्रीमाधोपुर विधानसभा में यादव बाहुल्य मतदाता होने के कारण वर्तमान विधायक को रिपीट किए जाने को लेकर आलाकमान द्वारा मंथन किया जा रहा है, वहीं युवाओं ने भी आवाज बुलंद कर इस सीट से किसी डिजर्विंग युवा को टिकट दिए जाने की हिमायत की है।

विरोध से बचने के लिए पार्टी आलाकमान जिताऊ प्रत्याशी पर दाव लगाने की कवायत में जुटा है। इस बीच पार्टी अलाकमान ने जिला व प्रदेश स्तर से पहुंचे फीडबैक और अपने स्तर पर लिए गए फीडबैक को लेकर फिर से मंथन किया है। आलाकमान भी इस सीट पर किसी जिताऊ उम्मीदवार को ही उतारना चाहता है। ऐसी ही मंशा पार्टी के प्रदेश व केंद्रीय पदाधिकारियों ने भी जताई है।

दीपेंद्र व बलराम की प्रबल दावेदारी

 श्रीमाधोपुर सीट पर वर्तमान विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत एवं कांग्रेस के युवा नेता बलराम यादव ने अपनी प्रबल दावेदारी जताते हुए अपने-अपने स्तर पर दलीलें पेश कर टिकट दिए जाने की हिमायत की है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/