नकदी, शराब और संदिग्ध गतिविधियों पर एफएसटी टीमे कार्यवाही सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Tonk News । जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. ओम प्रकाश बैरवा एवं पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने रविवार को जिले के रिटर्निंग अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों एवं 40 फ्लाइंग सर्विलांस टीम (एफएसटी) के साथ समीक्षा बैठक ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए ईएसएमएस (चुनावी जप्ती प्रबंधन प्रणाली) की प्रक्रिया एवं जब्ती की कार्यवाही के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

उन्होंने जिले में नकदी, शराब और संदिग्ध गतिविधियों पर एफएसटी की टीमों को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभावार सभी एफएसटी टीमों से अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनावों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन-बल और चुनावी प्रलोभनों के इस्तेमाल पर नज़र रखने के लिए एक नई तकनीक (ईएसएमएस) पेश की है। उन्होंने बताया कि इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम ऐप पर नकद, शराब और अन्य ड्रग्स की एंट्री करनी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएसटी टीमों को अपने एरिये के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से संपर्क में रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देश दिये कि वे सक्रियता से मॉनिटरिंग करते हुए चुनाव जप्ती प्रबंधन प्रणाली के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैध सामग्री की जब्ती के लिए विभिन्न एजेंसियों की भूमिका के बारे में बताया।

उन्होंने वाहनों की जांच के समय पूरी सावधानी के साथ मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने जिले के बॉर्डर एरिया पर आने-जाने वाले वाहनों की विशेष चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही, ऐसे स्थानों की भी चेकिंग करने के निर्देश दिए जहां अवैध सामग्री एवं शराब रखे जाने की आशंका हो। उन्होंने कार्यरत सभी उड़न दस्तांे को जब्ती के कार्य में गति लाने पर जोर दिया।

सीईओ देशलदान ने कहा कि एफएसटी टीमे भ्रमण के दौरान लोगों से सी-विजिल ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें। सी-विजिल पोर्टल पर प्रत्येक एफएसटी की जिला स्तर पर प्रतिदिन रिपोर्ट चेक करने तथा मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान वाहनों की जांच के समय यह भी सुनिश्चित किया जाये कि आम नागरिकों एवं यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाये।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.