लोकतंत्र में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें’- डॉ. ओम प्रकाश बैरवा

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Tonk News। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने एवं जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधिया निरंतर आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, नोडल अधिकारी (स्वीप) देशलदान एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने मतदाता जागरूकता गीत का विमोचन किया। साथ ही, जिले से बनाए गए 7 इलेक्शन आइकन का सम्मान किया गया।  

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को मतदान का अधिकार दिया गया है। और यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम से जुड़े सभी विभाग मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधिया आयोजित कर जिले के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।

साथ ही, न्यून मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर कार्य योजना बनाकर कार्य करे। उन्होंने जिले से बनाए गए 7 इलेक्शन ऑइकन को स्वीप कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिनिश्चत करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर ने पीपीटी के माध्यम से 21 विभागों के द्वारा अब तक कराए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा की। साथ ही, आगामी दिनों में स्वीप गतिविधियों में विविधता एवं नवाचार लाने के प्रयास किए जाएं।

नोडल अधिकारी स्वीप देशलदान ने कहा कि लोकतंत्र में शत-प्रतिशत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि ग्राउंड लेवल पर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी संभागियों को घर-घर जाकर लोगों को मतदान का महत्व समझाकर निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागी बनने का आव्हान किया।

नोडल अधिकारी स्वीप ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए ऑन लाइन ऐप को अधिक से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड कराने के प्रयास किए जाए। यूथ चला बूथ एवं मिशन 75 प्लस के तहत वोटर टर्नआउट बढ़ाने के निर्देश दिए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने कहा कि विभागों द्वारा बनाई कार्य योजना निश्चित रूप से बेहतरीन है लेकिन इसे प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने की आवश्यकता है कि ताकि जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान में महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने प्रथम बार मतदाता बने युवाओं को बूथ पर जाकर वोट करने के लिए 25 नवंबर तक सतत मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।

यह बने इलेक्शन आइकन

जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 7 इलेक्शन आइकन बनाए गए है। जिनको सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें अंतर्राष्ट्रीय लोक नृतक अशोक पहाड़िया, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर महावीर प्रसाद शर्मा, यूट्बर और सोशल मीडिया इनफ्लूनसर सोनिया मीणा एवं रैप सिंगर शुभम जैन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट शैलेंद्र शर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार (गाइड) एवं शिक्षक सम्मान से सम्मानित अपर्णा शर्मा, राष्ट्रीय स्तर कवि एवं उद्घोषक प्रदीप पंवार है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.