उनियारा/चौरु। अशोक कुमार सैनी। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरू ही एक मात्र एक ऐसी पंचायत है।यह जगह देखने को केवल हर शख़्स को उपखंड की ग्राम पंचायत चौरू में ही मिलेगी। यहाँ पर सागर बीच स्थित लंका रुपी टापू पर दशहरा मेले का आयोजन होगा।
इस अवसर पर विशाल रावण पुतले का दहन किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव दीपक सेन ने बताया कि सागर बीच स्थित लंका रूपी टापू को डेकोरेशन से सजाया गया और डेकोरेशन से सजने के बाद टापू दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार हैमंगलवार को रात्रि भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया है।