टोंक के पूर्व विधायक मेहता की चेतावनी किसानों के लिए सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध से पानी नहीं छोड़ा गया तो बड़ा आंदोलन

Sameer Ur Rehman
1 Min Read
ajit mehta

Tonk News। टोंक। पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने आज एक बयान जारी कर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध से पानी नहीं छोड़ा गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पूर्व विधायक मेहता ने कहा कि जिला प्रशासन ने सिचाई के लिए बीसलपुर बांध से पानी नहीं छोड़ने का निर्णय लिया हैं जो किसानों के हित में नहीं हैं। जबकि किसानों की आजीविका इसी फसल पर निर्भर हैं।

उन्होंने बताया कि अभी फसल बुवाई का समय हैं किसानों को फसल बुवाई के लिए पानी की आवश्यकता रहती हैं यदि समय रहते बीसलपुर बांध से सिचाई के लिए पानी नहीं छोड़ा गया तो हजारों हेक्टेयर भूमि बिना बुवाई के रह जाएगी।

मेहता ने जिला प्रशासन से मांग की हैं कि किसानों के हित में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए बीसलपुर बांध से पानी छोड़ा जाये ताकि किसानों की आजीविका प्रभावित नहीं हो सके।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/