Tonk News। राज्य सरकार के द्वारा मई से जुलाई 2023 में 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैंपेन संचालित किया गया था। जिसके अन्तर्गत जिलो में तम्बाकू मुक्त विद्यालय गतिविधिया आयोजित कर विद्यालियों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाया गया। इसी क्रम को आगे बढाते हुए ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शनिवार 02 दिसम्बर को नो बैग डै के अवसर पर विधार्थियो को तम्बाकू व अन्य नषो के सेवन से होने वाले के दूष्प्रभावों के बारे मे अवगत कराकर, इनसे दूर रहने के प्रति प्रेरित व जागरूक किया गया। इस अवसर पर बच्चो ने तम्बाकु का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एस एस अग्रवाल ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं लर्निग विदाउट बर्डन के लक्ष्यो कि प्राप्ति हेतु 02 दिसम्बर को नो बैग डै कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नो बैग डै कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियो ने तम्बाकू रहित जीवन एवं तम्बाकू से बचाव एवं तम्बाकू व अन्य नषो के सेवन से होने वाले के दूष्प्रभावों के बारे मे अवगत कराकर, इनसे दूर रहने के प्रति प्रेरित व जागरूक किया। स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों को तम्बाकू के दूष्प्रभावों के प्रति प्रेरित कर विद्यालय परिसर एवं अपने घर को तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के लिये विधार्थियों को जागरूक किया।
डिप्टी सीएमएचओ डाॅ महबूब खान ने बताया कि नो बैग डे निर्देशिका मे निर्धारित की गई तम्बाकू नियंत्रण गतिविधियों की क्रियान्वति यथा फेलक्स शीट के माध्यम से तम्बाकू उत्पादों के दूषप्रभावों के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण इत्यादि के द्वारा विधार्थियो को प्रेरित किया गया।
विद्यार्थियों के द्वारा अपने परिवार के सदस्यों, मित्रजनो जो तम्बाकू उत्पादों का उपभोग कर रहे है, उनको तम्बाकू उत्पादों का सेवन नही करने के लिए प्ररित किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों व अध्यापको के द्वारा तम्बाकू उत्पादों के दूषप्रभावों के बारे मे जानकारी दी।