Jaipur News। जयपुर में सेहत साथी फाउंडेशन की और से 16 दिसम्बर को जयपुर में इवन फिजियो आइकॉन अवार्ड 2023का आयोजन किया गया । इवेंट के आयोजक डॉ अविनाश सेनी ने बताया कि इवेंट का पावर्ड बॉय वन रियलिटी है।यह आयोजन 16 दिसम्बर को होटल क्लाकर्स आमेर में आयोजित किया गया ।
अवार्ड शो में राजस्थान के विभिन्न शहरों से कई सारे फिजियोथेरेपिस्ट ( Physiotherapist ) उपस्थित हुए ।देशभर से करीब 100 से ज़्यादा फिजियोथेरेपिस्ट एक साथ मोजूद रहे ।डॉ अविनाश सैनी ने बताया कि यह अवार्ड शो का तीसरा सीजन है ।
अवार्ड शो में क़रीब 40 फिजियोज को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । इसी तरह सवाईमाधोपुर से डॉ गणपत लाल वर्मा को भी फ़िज़ियो आइकॉन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया । डॉ गणपत लाल वर्मा को अब तक कई सारे फिजियोथेरेपी अवार्डो से नवाज़ा जा चुका है ।