शिक्षिका से मारपीट करने वाले पर सख्त कार्यवाही हो,शिक्षक संगठनों में आक्रोश

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा/ बांसवाड़ा जिले की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरीयापाड़ा की शिक्षिका कल्पना यादव के साथ विद्यालय में कक्षा-कक्ष में जाकर शराबी और असामाजिक तत्व तेजपाल मईडा ने गालीगलौज करके अपने जूते से शिक्षिका पर हमला किया और बाल पकड़कर खींचे।

हमले से शिक्षिका घायल हो गई और उसको अस्पताल में उपचार के लिए ले जाना पड़ा। सभी जगह इसको लेकर शिक्षको में रोष व्याप्त है। भीलवाड़ा में सभी शिक्षक संगठनों से बनी संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री तक भिजवाया और ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति कहीं न हो।

महिला शिक्षिकाएं विषम परिस्थितियों में सुदूर क्षेत्रों में कार्य करती है। संघर्ष समिति के नीरज शर्मा ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) से राजेंद्र शर्मा, शिक्षक संघ (प्रगतिशील) से नीरज शर्मा, शिक्षक संघ (सियाराम) से राजेंद्र कुमार शर्मा, रेसला से पदम पाराशर, शिक्षक संघ (शेखावत) से सत्यनारायण शर्मा और सुरेश बड़वा उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम