सीबीआई का धमाका- पेट्रोलियम एवं सुरक्षा संगठन के डिप्टी चीफ कंट्रोलर और दलाल सहित चार जने रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ केंद्रीय जांच एजेंसी(CBI) ने धमाका करते हुए पेट्रोलियम एवं सुरक्षा संगठन(PESO) के डिप्टी चीफ कंट्रोलर तथा विस्फोटक सामग्री की ट्रेडिंग करने वाली कंपनी के डायरेक्टर और चित्तौड़गढ़ के दलाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है प्रारंभिक जांच पड़ताल में इनके पास से करोड़ों रुपए की नगदी और बड़ी मात्रा में सोना चांदी मिले हैं जिन्हें जप्त कर गहन जांच पड़ताल की जा रही है ।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई को एक शिकायत मिली थी कि पेट्रोलियम एवं सुरक्षा संगठन के दो उप प्रमुख अर्थात डिप्टी चीफ कंट्रोलर विस्फोटक सामग्री की ट्रेडिंग करने वाली चित्तौड़ की एक निजी कंपनी अशोक कुमार एंड कंपनी तथा एक दलाल के जरिए एक परिवादी से लाइसेंस को लेकर 10 लख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

इस शिकायत की गहन जांच पड़ताल और छानबीन के बाद थूकता सबूत मिलने पर सीबीआई ने दोनों डिप्टी चीफ कंट्रोलर निजी कंपनी के निदेशक और दलाल के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए नागपुर में दलाल की माध्यम से रिश्वत लेते हुए पेट्रोलियम एवं सुरक्षा संगठन के डिप्टी चीफ कंट्रोल लर विवेक कुमार चित्तौड़गढ़ की विस्फोटक सामग्री की ट्रेडिंग करने वाली कंपनी के निदेशक देवी सिंह कच्छावा और दलाल

प्रियदर्शन दिनकर को गिरफ्तार कर लिया और दलाल के आवास पर छापा मारा जहां से सीबीआई को1.19 करोड की नकदी सोने के बिस्किट चांदी की सिलाई मिली इसी तरह सीबीआई ने उप मुख्य नियंत्रक के ऑफिस में भी छापा मारा जहां से 88 लख रुपए की नगदी तथा ऐसे कई अन्य दस्तावेज मिले हैं।

जो संदिग्ध है बताया जाता है कि चित्तौड़गढ़ स्थित अशोक कुमार एंड कंपनी ने दलाल के जरिए यह रिश्वत दी थी रिश्वत देने के मामले में निदेशक को भी गिरफ्तार किया गया है सीबीआई द्वारा जांच पड़ताल जारी होने के कारण विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम