जयपुर/ प्रदेश में भाजपा की सरकार गठित होते ही अब प्रदेश की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष रूप से सरकार का फोकस है स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सपना है और इसी को लेकर अब प्रदेश की भाजपा सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है ।
इसी के तहत सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने राज्य की समस्त नगर निकायों में सफाईकर्मी के मूल पद (सफाई सेवा) पर लगे कर्मचारियों से अन्य पदों पर लिए जा रहे कार्यों से तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त कर अपने मूल पद पर लगाने के आदेश जारी किए हैं।
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की इस सबंधं मे एक आदेश जारी कर राज्य की नगरीय निकायों को निर्देशति किया गया है की प्रदेश की सभी नगर परिषदों,नगर पालिकाओं में सफाई कर्मचारी जो अपने मूल पद संबंधी कार्य (सफाई सेवा) निष्पादित नहीं कर रहे है और अन्य कार्यो मे लगे हौए है उन कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से उनकी नगरीय निकाय में उनके मूल पद (सफाई कर्मचारी) पर उपस्थिति देने और सफाई कार्य के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया की अगर नगर निकायों में सफाई कर्मचारी के सफाई संबधी कार्य संपादित नहीं किये जाने की स्थिति में कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए उक्त कार्मिक का जनवरी माह से वेतन भत्ते आदि का भुगतान नहीं करने के आदेश जारी किए हैं।