जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक विरोध जयपुर में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईएएस अधिकारी और एक सहायक निदेशक को 35000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशा हेमंत प्रियदर्शी में बताएं कि एसीबी जयपुर की तृतीय इकाई को एक परिवार में शिकायत की की टोंक में स्थित अन्नपूर्णा तालाब में मछली पकड़ने एवं परिवहन करने का लाइसेंस देने के एवज मे प्रेम सुख बिश्नोई(आईएएस) निदेशक मत्स्य राजस्थान तथा राकेश दुबे सहायक निदेशक मत्स्य विभाग जयपुर द्वारा ₹100000 की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस शिकायत का सत्यापन कराया गया तो अपन सही पाए जाने पर आज रात को कार्रवाई करते हुए प्रेम सुख बिश्नोई और सहायक निदेशक राकेश दुबे को परिवार से ₹35000 की राशि इस वक्त के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया दोनों अधिकारियों के आवास और अन्य ठिकानों पर जांच पड़ताल जारी है।