बजरी लीज धारक ने वन भूमि में बना दी सडक़, ग्रामीणों ने सौंपी शिकायत

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

Tonk News। वन विभाग ने सालों से काबिज लोगों से तो जमीन खाली करा ली। लेकिन अब उक्त जमीन पर बजरी लीज धारक की ओर से बनाए गए रास्ते को बंद नहीं किया जा रहा है।

ऐसे में ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसमें बनेठा के मीणों की झोपडिय़ा निवासी रामकिशन, शिवप्रसाद, किशोर, रामसिंह, राकेश आदि ने बताया कि मीणों की झोपडिय़ां में वन विभाग की जमीन है। इस पर ग्रामीणों सालों से काबिज होकर खेती करते थे। वन विभाग ने ग्रामीणों से उक्त जमीन को खाली करा दिया।

लेकिन अब वहां नदी में बजरी लीज के लिए सडक़ बनाई जा रही है। इधर, वन विभाग का कहना है जहां सडक़ बनाई जा रही है, वो स्थान सवाईमाधोपुर जिले में है।

इनका कहना है

ग्रामीणों की शिकायत आई थी। लेकिन उक्त स्थान टोंक जिले में नहीं है। वो सीमा सवाईमाधोपुर में लगती है। फिर भी अगर कोई ऐसा करता है तो कार्रवाई की जाएगी।

विजय कुमार मीणा, क्षेत्रीय वन अधिकारी, उनियारा

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/