जयपुर/ राजस्थान में भाजपा की नव गठित सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने अब एक के बाद एक लगातार फैसला लेना शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के लिए भी एक बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शिक्षा विभाग में बड़ा फैसला लेते हुए यह आदेश जारी किया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में अब सूर्य नमस्कार होगा और यह सूर्य नमस्कार करना अनिवार्य होगा तथा 15 फरवरी से स्कूलों में यह सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम रोजाना जारी होगा ।
मुख्यमंत्री के स्पेशल के बाद शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है और संभवतया शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्य को एक आदेश जारी हो सकता है।