Tonk News। नवाबपुरा गांव के पास दूर कुएं में लटके मिले शव का एक महीना से अधिक का समय बीतने के बावजूद मामले का खुलासा नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर आरोपितों को गिरफ्तार करने करने व अन्य मांगों को लेकर थाने के सामने ही टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर एएसपी आदर्श चौधरी, एसडीएम कपिल शर्मा, तहसीलदार रामधन गुर्जर समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने समझाइश का प्रयास किया। परिजनाें समेत ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने बाद भी मासूम ही हत्या का खुलासा नहीं होने से लोगों का धैय जवाब दे गया। पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा, आरडी गुर्जर, भरतराज, लादूलाल गुर्जर, बृजराजसिंह, अरनियामाल सरपंच शांतिलाल, पालड़ा सरपंच पति रामदेव आदि का कहना था कि छात्र अमरीश मीणा हत्याकांड का खुलासा करने की मांग को लेकर कलेक्टर, एसपी आदि को ज्ञापन सौंपे जा चुके है।
इसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली है। उप प्रधान रामकेश मीणा, प्रहलाद चावला, कालूराम गुर्जर, नंदकिशाेर पटेल, जयनारायण मीणा, राजेन्द्रसिंह आदि ने बताया कि जब तक मामले का खुलासा नहीं होगा धरना जारी रहेगा।
सूचना पाकर एएसपी आदर्श चौधरी, डीएसपी सलेह मोहम्मद, सदर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया, मेहंदवास थाना प्रभारी बुद्धाराम विश्नोई आदि ने ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के सामने आर्थिक सहायता, डेयरी बूथ आवंटन, मृतक के एक परिजन को संविदा पर नौकरी और हत्याकांड का खुलासा करने की चार मांगे रखी।
पुलिस अधिकारियों का कहना था कि पुलिस मामले का खुलासा करने में जुटी है। इसके बावजूद ग्रामीण शांतिपूर्ण अनिश्चिकालीन धरने पर डटे रहे।