Tonk News। टोंक में आज टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का रूप बताया रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर सांसद जौनापुरिया आज ही टोंक लौटे हैं।
सांसद निवास पर भगवान श्रीराम का कलैंडर का विमोचन कर कार सेवक और मीसाबंदियों का सम्मान किया। इसी दौरान सांसद ने संबोधित किया ।
और कहा कि जब भी धरती पर अनर्थ हुआ है, तब किसी न किसी रूप में भगवान राम, कृष्ण पैदा हुए,सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी की तपस्या का जिक्र किया और कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन दिन अन्न छोड़ने, 3 दिन जमीन पर सोने की बात आई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन उपवास किया, 11 दिन जमीन पर सोए,फिर निकल पड़े रामेश्वर में सभी मंदिरों से होते हुए अयोध्या पहुंचे।सांसद ने कहा कि 22 जनवरी को सारे देवता अयोध्या में आए।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिस तरह का विजन है, जिस तरह वो काम करना चाहते हैं,मैं समझता हूं वो धरती पर भगवान का रूप लेकर पधारे।
एक समय था जब देश सोने की चिड़िया कहलाता आज उजाड़ते- उजाड़ते यहां तक पहुंचा दिया,पीएम के नेतृत्व में नई शुरुआत हुई और देश फिर उसी स्थिति में जा रहा है।एक दिन देश फिर सोने की चिड़िया बनेगा।