टोंक । गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि जलदाय एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ध्वजारोहण करेंगे।
जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि पुलिस लाइन ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद सलामी एवं राष्ट्र धुन, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, वीरांगनाओं का सम्मान,
पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक झलकियां, योगा ड्रिल, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, झांकी प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। दोपहर 1ः00 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड में पब्लिक बनाम प्रशासन के मध्य क्रिकेट मैच खेला जाएगा।