राजस्थान सरकार ने जैन समाज को दी बड़ी सौगात

हम जिन संतों के चातुर्मास के लिए भूमि आवंटित करेंगे एवं उन्हें पर्याप्त पुलिस प्रोटेक्शन प्रदान करेंगे ।

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान सरकार मैं जैन समाज को बहुत बड़ी सौगात दी है।राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामला निदेशालय ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है यह आदेश सभी जिलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जारी किए गए हैं।

इस आदेश के तहत राजस्थान सरकार के संकल्प पत्र में अल्पसंख्यक कल्याण बिंदुओं में वर्णित अनुसार हम जिन संतों के चातुर्मास के लिए भूमि आवंटित करेंगे एवं उन्हें पर्याप्त पुलिस प्रोटेक्शन प्रदान करेंगे ।

इस संबंध में राजस्थान राज्य में जैन श्रमणो (साधु/साध्वियों) के विहार भ्रमण तथा चातुर्मास के दौरान विहार ठहरने व प्रवचन आदि के लिए संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा में विभिन्न स्थान पर भूमि आमंत्रित कराई जाएगी आदेश के तहत चतुर मास के दौरान जिलों में विभिन्न स्थानों पर ठहरने के लिए भूमि भवन सुरक्षित स्थान आवंटित हेतु।

जैन साधु साध्वियों जैन समुदाय द्वारा स्थान की मांग करने पर समुचित व्यवस्था आवंटन कराया जाएगा तथा जैन साधु साध्वियों के द्वारा आमतौर पर प्रयुक्त किए जाने वाले मार्ग को सूचीबद्ध कर भेजना होगा तथा चातुर्मास के दौरान प्रवचन विहार हेतु।

प्रयुक्त किए जाने वाले स्थान का विवरण तथा जैन श्रमणो साधु संतों को चातुर्मास के लिए स्थान के लिए अनु उपलब्धता की स्थिति में सार्वजनिक भूमि अथवा भवन आमंत्रित करने का प्रस्ताव भेजना होगा । यह प्रस्ताव [email protected] पर 3 दिन मे भेजना होगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम