जयपुर/ युवा पीढ़ी को मार्ग प्रदर्शित करने वाले तथा उनके प्रेरणा स्रोत माने जाने वाले शिक्षक कि जब मार्ग से भटक जाए तो फिर युवा पीढ़ी का क्या होगा। गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को नागौर जिले के परबतसर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यह घटना सामने आई ।
जब स्कूल के प्रिंसिपल गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक की मौजूदगी में ही शराब पीकर पहुंच गया।समारोह के बाद विधायक की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल को पड़कर मेडिकल कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने पर विधायक की शिकायत और रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा निदेशालय ने आज प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
नागौर जिले के परबतसर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कल गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम था और इस समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामनिवास गावड़िया थे।उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह भी इसी स्कूल में ही आयोजित होता है।
इस समारोह के दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद कुमार दानोदिया शराब पीकर गोल टोपी लगाकर काला चश्मा लगाकर बड़ी टशन के साथ समारोह में पहुंचे विधायक ने जब प्रिंसिपल का यह हुलिया देखा तो आश्चर्यचकित रह गए और उन्हें प्रिंसिपल के शराब पीने होने का शक हुआ।
लेकिन पूरे कार्यक्रम के दौरान विधायक गावड़िया मौन धारण किए रहे और कार्यक्रम के बाद उन्होंने तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारियों को बुलाया और प्रिंसिपल अरविंद कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस प्रिंसिपल को लेकर उपजिला अस्पताल लेकर गई जहां उसका मेडिकल चेकअप कराया गया।
मेडिकल जांच में प्रिंसिपल अरविंद द्वारा शराब पीने की पुष्टि होने पर प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग की अधिकारियों से की विधायक की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के बाद शिक्षा निदेशालय ने प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन के दौरान प्रिंसिपल का मुख्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा भरतपुर कर दिया