लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए ईवीएम वीवीपैट मशीनों की एफएलसी प्रारंभ

लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य शनिवार से निर्वाचन कार्यालय, टोंक में प्रारंभ हुआ

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

Tonk News । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य शनिवार से निर्वाचन कार्यालय, टोंक में प्रारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा ने एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक कपिल शर्मा एवं सहायक कलेक्टर सरिता मल्होत्रा को एलएलसी की आवश्यक व्यवस्थाएं वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी टीवी एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। एफएलसी का राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने डंपिंग यार्ड एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया

टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शनिवार को टोंक शहर के पास ग्राम सोरण में स्थित नगर परिषद के डंपिंग यार्ड एवं आरयूआईडीपी के 4 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिशासी अभियंता राकेश शर्मा को डंपिंग यार्ड के एमआरएफ प्लांट से कचरे के रिसाइक्लिंग के टेंडर होने बावजूद संबंधित फर्म द्वारा कार्य नहीं करने को गंभीरता से लिया।

उन्होंने फर्म को नोटिस जारी करने निर्देश देते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा। आरयूआईडीपी के अभियंता कपिल जैन से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी ली तथा कहा कि प्लांट द्वारा फिल्टर करके जो पानी कृषि, कंस्ट्रक्शन वर्क को दिया जा रहा है। उससे सरकार को आय हो इसका प्रपोजल तैयार करें।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/