टोंक। टोंक ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय- अहमदपुरा नया गांव में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश बुंदेल ने बताया कि विद्यालय में नवाचारों की श्रृंखला में कक्षा 6 के छात्र अजय प्रजापत से ध्वजारोहण कराया गया।
शनिवार को विद्यालय में वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन ग्राम की महिलाओं द्वारा किया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। भामाशाहों ने विद्यालय विकास में 8500 रूपए की राशि भेंट की।
प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन शाला प्रभारी रामदयाल माली ने किया। समस्त अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष संजय मीणा, महेश जाट, अनिता शर्मा, मैना शर्मा, खान सिंह चोपड़ा, अनिता चौधरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मधु जांगिड़, आंगनबाड़ी सहायिकी गुलाब देवी, हिम्मत सिंह राजावत, कैलाश मरमट, श्योराज मरमट, फूल्या राम बैड़वाल, हरफूल जूनवाल, तेजमल बैड़वाल, श्योराज बैड़वाल, गणेश प्रजापत आदि उपस्थित रहे।